मध्यप्रदेश / देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन, प्रदेश के कई शहरों के बाजारों में उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा मंगलवार रात 8 बजे जनता के नाम संबाेधन में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन की घाेषणा की गई। इसके कुछ देर बाद ही प्रदेशभर में बाजाराें में सामान खरीदने के लिए लाेगाें की भीड़ उमड़ गई।


लापरवाही... दुबई से लौटे आई स्पेशलिस्ट डॉ. जैन ने स्क्रीनिंग नहीं कराई और क्लिनिक खोल लिया


उज्जैन में दुबई से लौटने के बाद आई स्पेशलिस्ट डॉ. भरत जैन ने अपनी स्क्रीनिंग तक नहीं करवाई। उन्होंने अपने क्लिनिक का संचालन भी किया और परिवार के लोगों के साथ में रहने लगे। डॉक्टर होने के बावजूद उन्होंने आवश्यक सावधानियों का ध्यान नहीं रखा। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला तो डॉ. जैन को उनके अरविंदनगर स्थित घर से माधवनगर अस्पताल लेकर आई। यहां उनकी स्क्रीनिंग की। उनके परिवार के सदस्यों से भी टीम ने पूछा तो उन्होंने किसी प्रकार की बीमारी नहीं होने की बात कही। उनमें भी कोई लक्षण नहीं पाए हैं। डॉ. जैन 13 मार्च को ही उज्जैन लौटे हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. एचपी सोनानिया ने बताया डॉ. जैन के दुबई से लौटने की जानकारी सामने आने पर उनकी स्क्रीनिंग की है। उनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए हैं। इधर डॉ. जैन का कहना है मैं 15 दिन पहले दुबई से आया हूं। मैं अपना क्लीनिक संचालित नहीं कर रहा हूं।


कजाकिस्तान के एयरपोर्ट पर फंसा रतलाम का युवक


रतलाम में कोरोना के खतरे के बीच कजाकिस्तान में देश के करीब 200 युवक फंसे हुए हैं। इनमें रतलाम के शेख जरीउद्दीन कुरैशी (24) भी शामिल हंै। भास्कर ने मंगलवार को कुरैशी से बात की तो उन्होंने बताया अब यहां हालत बिगड़ने लगे हैं। जो सामान 5 दिन पहले 100 रुपए में मिल रहा था, वह अब 500 रुपए में मिल रहा है।


ग्वालियर : कोरोना संक्रमित अभिषेक को अफसोस, अनजाने में लोगों से मिलता रहा


ग्वालियर में कोरोनावायरस से संक्रमित चेतकपुरी निवासी अभिषेक मिश्रा जांच रिपोर्ट आने के बाद से पछतावा कर रहे हैं। एक ओर उन्हें खुद की और अपनी पत्नी की चिंता सता रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हें इस बात का अफसोस भी है कि वे संक्रमित होने के दौरान अनजाने में दोस्तों और परिचितों से मिलते रहे। उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट डालकर इस अवधि में मिले सभी लोगों से न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि उनसे जांच कराने का आग्रह भी किया। लगभग दो बजे उन्हें संक्रमित होने की जानकारी दी गई और चार बजे उन्होंने सोशल साइट पर पोस्ट डालकर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी। वह 21 मार्च से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। शाम साढ़े पांच बजे के लगभग उन्हें जेएएच स्थित आइसोलेशन वार्ड में पत्नी के साथ शिफ्ट किया गया।



Popular posts
दिल्ली: 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / दूध, सब्जी जैसे जरूरी सामान लोगों के घरों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही सरकार, ई-पास भी जारी किए जाएंगे
हार्ट अटैक के समय बिल्कुल अकेले हैं और मदद के लिए आसपास कोई न हो, तो काम आएंगी ये 5 टिप्स
झारखंड : 21 दिन के लॉकडाउन का पहला दिन / राशन इकट्ठा करने के लिए बाजारों में भीड़, लोग 10-10 दिन की सब्जी खरीद रहे; दुकानदारों ने मनमानी कीमत वसूली
हर 10 में से 1 भारतीय होगा कैंसर का शिकार, भारत में सबसे ज्यादा बढ़े हैं इन 6 कैंसरों के मामले: WHO